UPSSC Pre Apply Online combined State and UPSSC परीक्षा 2023

Uttar Pradesh सरकार ने यूपीपीसीएस प्री के लिए यूपीपीसीएस के माध्यम से 173 पदों के लिए वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है इच्छुक आवेदक पूरा नोटिफिकेशन पढ़ के परीक्षा का आवेदन कर सकते है

uppsc परीक्षा से जुड़ी जानकारी नीचे देख सकते है जिसमे आवेदन किस पद के लिए बुलाए जा रहे है उम्र कितनी होनी चाहिए। परीक्षा फीस से जुड़े मुद्दे दिए गए है।

UPSSC Vacancy 2023 Detail

भर्ती बोर्ड का नाम UPPCS
आवेदन करने की तिथि 3 मार्च 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2023
परीक्षा फीस सामान्य-125, SC,ST OBC – 65 विकलांग 25
परीक्षा तिथि निर्धारित नहीं
ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक करे
योग्यता पद अनुसार

AGE लिमिट तथा नोटिफिकेशन

जैसा की नोटिफिकेशन में बताया गया है आवेदक की उम्र कम से कम 21 साल हों चाहिए तथा अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए अगर आवेदक रिज़र्व केटेगरी में आता है तो उम्र में छुट राज्य सरकारके नियम अनुसार दी जाएगी.

UPSSC vacancy 2023 पदवार योग्यता तथा पदों की जानकारी

1सब रजिस्ट्रार ग्रेजुएशन इन लॉ
2असिस्टेंट लेबर कमिशनर मास्इटर डिग्री इन नॉमिक्स, सोशियोलॉजी, कॉमर्स , लॉ , लेबर रिलेशन लेबर वेलफेयर, ट्रेड मैनेजमेंट इत्यादि
3असिस्टेंट कंट्रोलर लीगल मैनेजमेंट विज्ञान में डिग्री अथवा machanical इंजीनियरिंग डिग्री
4लॉ ऑफिसर LLB
5टेक्निकल असिस्टेंट (जियोलॉजी)मास्टर इन जियोलॉजी अथवा एप्लाइड जियोलॉजी में डिप्लोमा
6टेक्निकल असिस्टेंटGeophysics में मास्टर डिग्री
7टैक्स अस्सिसमेंट ऑफिसर इकोनॉमिक्स अथवा कॉमर्स में डिग्री

UPSSC Upper Subordinate Service परीक्षा 2023 आवेदन कैसे करें

परीक्षा के लियेमंगी गई सारी योग्यता आपके पास है तो आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए सबसे पहले पूरा नोटिफिकेशन पढ़ लेना है जिससे कोई चूक न हो इसके बाद आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।

आवेदन की लिंक 3 मार्च से 3 अप्रैल ताक ही खुलेगी इसी बीच आपको आवेदन करना है। आवेदन में फोटो मार्कशीट और पहचान पत्र लगेगा उसको साथ रखे।

दी गई लिंक पर क्लिक करे और और फॉर्म को भरें। आवेदन सबमिट करने से पहले स्कैन करके लगाए गए सभी डॉक्यूमेंट्स को चेक कर लेवे।

DOWNLOAD notification

APPLY online

AKHILESH
Follow me

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *