MPTET Varg 1 Exam Review क्या कहा लोगो ने सभी विषय के बारे में

MPTET Varg 1 Exam Review : मध्यप्रदेश में वर्ग 1 शिक्षक भर्ती के के लिए पात्रता परीक्षा का आयोजन चल रहा है परीक्षा की सुरुवात 1 मार्च से हो चुकी है और कई विषयों के एग्जाम पेपर हो चूके है जिसमे 1 मार्च को हिंदी विषय वर्ग 1 पेपर आयोजित हुआ उसके बाद 2 मार्च को english mpte varg 1 exam हुआ 3 मार्च को मैथ के लिए पेपर का आयोजन किया था 4 मार्च को जीव विज्ञान का पेपर का हुआ और आगे भी पेपर होने है

सभी विषय के पेपर एक से अधिक शिफ्ट में हो रहे है इस वजह से एग्जाम देते वक्त जो स्क्रीन पर आपके नंबर दिखाई दे रहे है उसमे संसोधन होंगा क्योंकि अभी इसमें normalization किया जायेगा पेपर देने के बाद ही छात्रो की प्रक्रिया आना सुरु हो जाती है जिसमे वह पेपर किस प्रकार का आया था इस बारे में चर्चा करते हुए दिख जाते है किसके कितने नंबर आये है कितने लोग सेलेक्ट हो रहे है येसी चर्चा एग्जाम सेण्टर के बहार देखने को और सुनने को मिलती है

हम आपको जानकारी देंगे की किस विषय का पेपर कैसा आ रहा है कितने लोग क्वालीफाई कर रहे है

2 मार्च इंग्लिश पेपर वर्ग 1 रिव्यु

हिंदी के बाद 2 मार्च को अंग्रेजी विषय का पेपर आयोजित हुआ था जिसमे पूछे गए प्रश्नों के बारे में छात्रो का कहना है की पेपर कठिन आया था अधिकांशतः प्रश्न इंग्लिश लिट्लेचर से पूछे गए थे इंग्लिश literature वैसे भी छात्रो को कम ही समझ आता

MPTET Varg 1 Exam Review इंग्लिश पेपर की बात करते है इसमें 35-38 प्रश्न angreji साहित्य के थे 10 से 15 क्वेश्चन पोएट्री से सम्बंधित पूछे गए थे इसके आलावा ग्राम्मेर से बात करें तो विलोम शब्द और प्रयावाची शब्द भी देखने को मिले. one word भी आये थे

3 मार्च मैथ पेपर रिव्यु

गणित विषय तो वैसे भी कठिन माना जाता है और जो होसियार छात्र होते है वह btech और iit करने निकल जाए है परीक्षा सेण्टर पर जो छात्र मिले उनका कहना था की बहुत कम लोग गणित विषय से mp tet वर्ग 1 का पेपर क्वालीफाई कर पाएंगे पेपर कठिन नहीं था पर उस स्तर की तयारी नहीं थी पेपर में जो gk या सामान्या हिंदी के प्रशन थे वह तो सरल ही थे जैसे किएक प्रशन आया था ओरछा कहा स्थित है कुछ शुद्ध अशुद्ध वाकया थे इसके आलावा जो गणित मुख्या सब्जेक्ट था उसमे से अवकलन , समाकलन , गणित की थ्योरम से प्रश्न आये थे

बहुत ही कम छात्र गणित से क्वालीफाई हो रहे है

4 मार्च MPTET BIOLOGY PAPER REVIEW

3 MARCH को गणित के बाद 4 तारीख को बायोलॉजी का पेपर हुआ यह मॉडरेट बताया जा रहा है जिन छात्रो ने थोड़ी भी तयारी की थी थी वह आसानी से पेपर को क्वालीफाई कर रहे है प्रश्नों की बात करे तो कोशिका, जीवाणु, ब्लड से सम्बंधित प्रश्न देखने को मिले gk में एक प्रश्न जन्शाख्या घनत्व का भी पूछा था बाकि वाही नार्मल प्रश्न आर्डर and रैंकिंग हिंदी में मुहावरा और संधि अंग्रेजी में ओने word का प्रश्न था

तो इस प्रकार से MPTET Varg 1 Exam Review में यही निकल कर सामने आ रहा है की ज्जिन लोगो ने थोड़ी भी परीक्षा के लिए तैयारी की थी वह आसानी से क्वालीफाई हो रहे है

MPTET VARG 2 SYLLABUS

AKHILESH
Follow me

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *