MPPSC Taxation Assistant Vacancy योग्यता अंतिम तिथि संपूर्ण जानकारी

मध्यप्रदेश psc (लोक सेवा आयोग) मध्यप्रदेश के अंतर्गत विज्ञापन क्रमांक 54/2022/ 30.12.2022 के जरिये टैक्सेशन असिस्टेंट की भर्ती करने जा रहा है जिसका notification पहले ही जारी कर चूका है इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे की आवेदन कब करना है योग्यता क्या है कितनी फीस लगेगी इत्यादि

MPPSC Taxation Assistant Vacancy

mppsc वाणिज्य कर विभाग के अंतर्गत सहायक कराधान पद पर भर्ती करने जा रहा है जिसके लिए आवेदन बुलाये जाने है

भर्ती बोर्ड का नाम मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग
post Taxation Assistant
feessc,st obc, दिव्यांगजन 250 सामान्य और अन्य राज्य 500
फॉर्म online डेट 09-05-2023 से 08-06-2023
वेतनमान 9300-34800 , ग्रेड पे 3600
श्रेणी तृतीय श्रेणी कार्यपालिक

पदों की संख्या

कुल 100 पदों पर भर्ती की जानी है यह संख्या आयोग अपने स्तर से बदल भी सकता है जिसका पूर्ण अधिकार आयोग को प्राप्त है संख्या की जानकारी श्रेणी अनुसार निम्न प्रकार है

सामान्य 27
ओबीसी27
अनु. जाति 16
अनु . जन जाति 20
EWS10
कुल संख्या 100

योग्यता

MPPSC Taxation Assistant Vacancy पद के लिए केवल वे ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है जो की भारत के किसी भी विश्वविद्यालय से वाणिज्य में डिग्री प्राप्त कर चुके है या फाइनल इयर में अध्ययनरत है इसके साथ ही आयु सीमा भी निर्धारित की गई उस क्राइटेरिया को भी फुल फिल करना पड़ेगा

परीक्षा फीस

जो भी छात्र mp के निवासी है तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रेमिलेयर) या दिव्यांगजन है उन्हें 250 रूपए शुल्क देना है जबकि इसके आलावा अन्य सभी छात्रो से 500 रूपए का परीक्षा शुल्क लिया जायेगा

परीक्षा फीस नॉन refundable है परन्तु यदि किसी कारण से MPPSC Taxation Assistant भर्ती नही हो पाती है विज्ञापन रद्द कर दिया जाता है तब छात्र को online बैंक अकाउंट में वापस किये जायेंगे.

आयु सीमा

आयु की गणना 01-01-2023 के अनुसार की जावेगी जो भी छात्र 21 वर्ष की आयु पूर्ण कार चुके परन्तु 40 वर्ष से अधिक नहीं है वो ही आवेदन कार पाएंगे आयु सीमा में छुट राज्य सर्कार के नियमानुसार दी जाएगी

Taxation Assistant Vacancy आवेदन कैसे करे

आवेदन की प्रक्रिया पूरी अतारह से online है इसके लिए आवेदन www.mppsc.mp.gov.in के माध्यम से भरे जायेंगे जिसकी तिथि 09-05-2023 से 08-06-2023 तक है

आवेदन करने के लिए सबसे पहले mppsc की वेबसाइट पर जाकर महत्व पूर्ण लिंक सेक्शन में mponline लिखा दिखे उस पर क्लिक करेंगे तो mppsc.mponline पर redirect हो जायेंगे यहाँ पर आपको MPPSC Taxation Assistant Vacancy के लिए online आवेदन का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करेंगे तो आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा

फॉर्म में पूछी गई बेसिक जानकरी को फिल कर दे और exam फीस का भुगतान कर दे आपका आवेदन हो जायेगा.

यात्रा भत्ता

येसे अभ्यर्थी जो की sc,st,obc केटेगरी से बेलोंग करते है परन्तु कही कार्यरत नहीं है उन्हें उनके गृह जिले से परीक्षा केंद्र तक का यात्रा शुल्क भी दिया जायेगा इसके लिए cast सर्टिफिकेट और यात्रा का टिकट परीक्षा के समय प्रस्तुत करना पड़ेगा.

असिस्टेंट प्रोफेसर पोलिटिकल साइंस के लिए कौन सी किताब पढ़े

AKHILESH
Follow me

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *