MPPSC SET ADMIT CARD RELEASE Download Link open

आखिरकार मध्यप्रदेश पीएससी के द्वारा स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट SET के लिए एडमिट कार्ड जारी कर ही दिए गए है। mppsc set admit card

सहायक प्रोफेसर भर्ती के पूर्व एमपी में सेट का एग्जाम होना था। जिसके लिए प्रॉफेसर भर्ती भी नही हो पा रही थी और फार्म भरने के बावजूद भी 5 महीने बाद तक एग्जाम नही हुआ है। और ऐसा कहा जा रहा था की एग्जाम अब election के बाद होगा विगत है की मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा इलेक्शन होना है।

18 अगस्त 2023 को mppsc ने नोटिफिकेशन जारी करके बताया है की

SET ke amit card download करने की लिंक ओपन हो चुकी है। जहा से परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र निकाल सकते है।

सेट एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एमपीपीएससी की वेबसाइट पर जाना है जहा आपको लिंक मिल जायेगी।

आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट डाउनलोड पेज पर पहुंच सकते है। जहा आपको आपका आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि लिखनी है। साथ ही captcha fill करना है। है इसके बाद सबमिट बटन दबाते ही आपका एडमिट कार्ड खुल कर आ जायेगा।

Link – Click here to download admit card

एडमिट कार्ड में राइट हैंड साइड में परीक्षा का शहर लिखा हुआ है। चूंकि पेपर psc द्वारा आयोजित हो रहा है तो संभवत एग्जाम सेंटर घर के आस पास ही किसी जिले में होगा।

पेपर में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है 27 अगस्त को पेपर होना है। तो अब आप ये से में अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे सकते है

AKHILESH
Follow me

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *