MPPGCL RECRUITMENT 2023 AE, JE के पदो के लिए भर्ती आवेदन सुरु

mppgcl recruitment 2023 – मध्यप्रदेश में बिजली बनाने बाली कंपनी एमपीपीजीसीएल ने assistant engineer और जूनियर इंजीनियर के पदो को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया है।

अगर आप बिजली विभाग में AE, JE बनना चाहते है तो यह खबर आपके काम की है। इसमें हम आपको MPPGCL RECRUITMENT से जुड़ी पूरी जानकारी आपको देंगे।

mppgcl recruitment 2023

मध्यप्रदेश के बिजली विभाग में कई अलग अलग पदों पर mppgcl recruitment 2023 में होने जा रहा है इससे जुडी जानकारी निम्न प्रकार है.

विभाग
पद AE,JE तथा अन्य
योग्यता BE/BTECH, DIPLOMA,
MBA,MSC, LAW GRADUATE
फीस sc,st,obc(ncl), pwd, ews, -600
general and other state candidate 1200
आवेदन की तिथी 24-02-2023
आवेदन की अंतिम तिथी16-03-2023
ऑफिसियल वेबसाइट MPPGCL
आवेदन करने की लिंकApply Online
Download NotificationRulebook.pdf

mppgcl recruitment योग्यता क्या चाहिए

कई सारे पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ है इसलिए अलग अलग पदों पर अलग अलग योग्यता चाही गई है जैसे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग फिरे इंजीनियरिंग, लॉ ग्रेजुएशन एमएससी mba, और मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर चुके लोग भी जूनियर इंजीनियर के पद पर आवेदन कर सकते है आप किस पद के लिए eligible है इसके लिए आपको पूरा विज्ञापन देखना चाहिए

आवेदन कैसे करे

जो भी आवेदक मध्यप्रदेश पॉवर generating कंपनी में निकली रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन करना चाह रहा है वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. आवेदन करने के लिए mppgcl की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा. इसके आलावा अन्य कोई तरीका नहीं है ऑनलाइन आवेदन करने की लिंक 24-02-2023 से activate होगी.

सिलेक्शन प्रोसेस

सबसे पहले एक एग्जाम कंडक्ट होगा उसके प्राप्त अंको के आधार पर 3 गुना लोगो की मेरिट list तैयार की जाएगी इसके बाद इंटरव्यू होगा जो भी लोग इंटरव्यू को क्वालीफाई कर लेंगे उसके बाद उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकैशन के लिए बुलाया जायेगा. वेरिफिकेशन होने के बाद फाइनल सिलेक्शन list तैयार की जाएगी

MP patwari expected cutoff

AKHILESH
Follow me

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *