MPPEB Staff Nurse Vacancy 2023 मध्यप्रदेश स्टाफ नर्स भर्ती

Staff Nurse Vacancy 2023: समूह-5 के अन्तर्गत Staff Nurse, ANM (महिला बहुउद्देश्यीय) कार्यकर्ता, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी व अन्य समकक्ष पदों की सीधी भर्तीीं व बैकलॉग सीधी भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा- 2023 का notification कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा जारी किया है.

यदि आप सकरी नौकरी की तलाश में है तब यह खबर आपके काम की हो सकती है इसमें हम जानेगे की staff nurse भर्ती के लिए kya योग्यता है, staff nurse syllabus क्या है परीक्षा फीस तथा स्टाफ नर्स का पेपर कब है यह सभी जानकरी कवर करेंगे.

MPPEB Staff Nurse Vacancy 2023

परीक्षा आयोजक मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल
परीक्षा का नाम समूह-5 Staff Nurse, ANM (महिला बहुउद्देश्यीय) कार्यकर्ता, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी व अन्य समकक्ष पदों की सीधी भर्तीीं व बैकलॉग सीधी भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा- 2023
संपूर्ण पद 4792
आवेदन की तिथि 15-03-2023
आवेदन की अंतिम तिथि 29-03-2023
परीक्षा की तिथि17-06-2023
परीक्षा फीस सामान्य जाति 500
SC/ST/OBC/ निशक्तजन (केवल mp के ) 250
क्वालिफिकेशन सभी पदों के लिए भिन्न
official websiteकर्मचारी चयन मंडल
staff nurse recruitment Details

Eligibility Criteria for MP Vyapam Group 5 Nursing Posts

ग्रुप 5 में नर्सिंग के साथ अन्य कई सारे पद है जिनके लिए आवेदन बुलाय जा रहे है सभी पदों के लिए अलग अलग योग्यता है जैसे की अगर आप staff नर्स के पद पर आवेदन कार रहे है तो उसके लिए बीएससी नर्सिंग में डिग्री होना अनिवार्य है फार्मासिस्ट पद के लिए फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए. सभी पदों की अलग अलग योग्यता देखने के लिए ऑफिसियल notification को पढ़े.

Staff Nurse syllabus in hindi

staff nurse SYLLABUS Kकी बात करे तो 100 नंबर का प्रशन पत्र आयेगा जिसमे से 25 प्रश्न सामान्य ज्ञान हिंदी और गणित जैसे विषयों से पूछे जायेंगे बाकि के 75 प्रश्न तकनिकी ट्रेड जिस पद के लिए आवेदन कर रहे है उससे सम्बंधित पूछे जायंगे प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा.

विषय प्रश्न संख्या
सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी , सामान्य अंग्रेजी , सामान्य गणित , सामान्य विज्ञान सामान्य अभिरुचि25
तकनिकी ट्रेड पर आधारित प्रश्न75

Staff Nurse Salary

स्टाफ नर्स की जॉब ग्रेड 3 की नोकरी है जिसके हिसाब जो जो वेतन मान दिया जायेगा वह 28700-91300 level 7 का दिया जायेगा इसी हिसाब से अन्य पदों का वेतनमान है

staff नर्स 28700-91300 (level -7)
मिडवाइफ 22100-70000 (level-5)
फार्मासिस्ट ग्रैड 2 25300-80500 (level-6)
ड्रेसर 19500-62000 (level 4)
प्रयोगशाला सहायक 19500-62000 (level-4)
कनिष्ठ रेडियोग्राफर 28700-91300 (level -7)
ओ टी टेक्नीशियन 25300-80500 (level-6)
टी बी एंड चेस्ट हेल्थ विजिटर 25300-80500 (level-5)
ऑक्यूपेशनल थेरापिस्ट 28700-91300 (level -7)
OPTOMETRIST, नेत्र सहायक 28700-91300 (level -7)

स्टाफ नर्स ग्रुप 5 के लिए आवेदन कैसे करे

अगर आपके पास संपूर्ण योग्यता है जो की मांगी गई है तब आप online पद्दति से आवेदन कार सकते है आवेदन करने की निम्न प्रक्रिया है

  • सबसे पहले mpesb की अधिकारिक वेबसाइट पर जाइये
  • होम पेज पर ही आवेदन करने के लिए लिंक मिल जायेगीं जहा से mpnline की वेबसाइट पर redirect हो जायेंगे
  • अगर आपका mponline पर प्रोफाइल बना है तो उसी नंबर से आवेदन कार सकते है
  • प्रोफाइल अगर 3 माह से पुराना है तब उसको renew करना पड़ेगा
  • इसके बाद पूछी गई जानकारी फिल कर दे और फीस भुगतान कार दे आवेदन हो जायेगा

अगर आपको कंप्यूटर से फॉर्म भरना नहीं आता है तो किसी भी mp online कियोस्क पर जाकर भी फॉर्म भरवा सकते है

Staff Nurse Notification Download Notification
Apply Onlineआवेदन करे
MPESB offical websiteव्यापम की अधिकारिक वेबसाइट
Telegram Group Link ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप
Staff Nurse का पेपर कितने नंबर का आयेगा?

पेपर में 100 प्रश्न आएंगे जिसमे से 25 सामान्य प्रशन होंगे और 75 प्रश्न ट्रेड पर आधारित होंगे

स्टाफ नर्स परीक्षा में माइनस मार्किंग होती है?

नहीं, स्टाफ नर्स परीक्षा में माइनस मार्किंग नहीं होती है

  • MPPSC SET ADMIT CARD RELEASE Download Link open

    MPPSC SET ADMIT CARD RELEASE Download Link open

    आखिरकार मध्यप्रदेश पीएससी के द्वारा स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट SET के लिए एडमिट कार्ड जारी कर ही दिए गए है। mppsc set admit card सहायक प्रोफेसर भर्ती के पूर्व एमपी में सेट का एग्जाम होना था। जिसके लिए प्रॉफेसर भर्ती भी नही हो पा रही थी और फार्म भरने के बावजूद भी 5 महीने बाद तक…


  • मधयप्रदेश सहायक प्रोफेसर भर्ती चुनाव के बाद होगी आयोग का फैसला

    मधयप्रदेश सहायक प्रोफेसर भर्ती चुनाव के बाद होगी आयोग का फैसला

    MPPSC NEWS जैसा कि सभी छात्रों को जो की सरकारी कॉलेज में सहायक प्रोफ़ेसर बनना चाह रहे है उन्हे पता है कि मध्यप्रदेश सहायक प्रॉफेसर भर्ती mppsc करवाने वाला है जिससे कि मध्यप्रदेश में सरकारी महाविद्यालय में प्रोफेसर की बहाली हो सके अभी अधिकांश सीटे खाली है अतिथि शिक्षको के द्वारा काम चलाया जा रहा…


  • प्रियंका गांधी vs रविन्द्र केजरीवाल चुनावी रैली मध्यप्रदेश किसने क्या वादे किए।

    प्रियंका गांधी vs रविन्द्र केजरीवाल चुनावी रैली मध्यप्रदेश किसने क्या वादे किए।

    मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब बस कुछ ही महीने शेष है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के साथ इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनावी प्रचार में जुट गए है। भारतीय जनता पार्टी जहा सरकारी मशीनरी का उपयोग करके फिलहाल प्रचार में पैसा बहा रही है तो वही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी…


AKHILESH
Follow me

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *