MP VARG 1 RESULT ANNOUNCED यहां देखे सीधे

vyapam द्वारा आयोजित कराई गई वर्ग 1 की एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट आज दिनांक 17 अप्रैल 2023 को एमपीईएसबी द्वारा जारी कर दिया गया है।

पात्रता परीक्षा खत्म होने के बाद आंसर की उपल्ब्ध करवाई गई थी जिस पर objection लगाने के लिए 3 दिन परीक्षा बोर्ड के तरफ से दिए गए थे।

तब से जिन लोगो ने वर्ग 1 पात्रता परीक्षा दी थी उनके द्वारा बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा था। और फाइनली आज रिजल्ट के साथ इंतजार खत्म हो गया।

MP VARG 1 Result पात्रता परीक्षा 2023

जैसा की सभी लोगो को ज्ञात है की यह पात्रता परीक्षा थी। जिसके लिए केवल क्वालीफाई करना था। SC, ST के लिए QUALIFYING MARKS 75 थे वही सामान्य और ओबीसी के लिए 90 नंबर क्वालीफाइंग मार्क्स थे।

रिजल्ट में जिन लोगो के भी कैटेगरी अनुसार 75 अथवा 90 या इससे अधिक आए है वह सभी लोग दूसरे पेपर के लिए एलिजिबल हो गए है

जिन लोगो के मार्क्स इससे कम आए है वह सभी डिस्क्वालिफाई हो गए है उनको दूसरा पेपर देने का मौका नहीं दिया जाएगा।

यहां देखे वर्ग 1 का रिजल्ट

अगर आपको किसी का या खुद का वर्ग 1 पात्रता परीक्षा रिजल्ट देखना है तो उसके लिए 3 चीज की आवश्यकता पड़ेगी।

रोल नंबर अथवा आवेदन क्रमांक, जन्मतिथि, तथा tac code

tac code admit card par दिया रहता है। अगर आपका एडमिट कार्ड को गया है तो दुबारा से निकाल डालते है इसके लिए आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि की आवश्यकता पड़ती है।

रिजल्ट देखने के लिए एमपीएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। होम पेज पर ही आपको हाई स्कूल टीचर eligibility test result लिखा हुआ दिख जायेगा उस पर click करना है इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आयेगा जहा पर आपकी रोल नंबर जन्मतिथि tac code डालना है इसके बाद captcha code लिख कर सबमिट कर देना है। सब कुछ सही होने पर रिजल्ट आपके सामने खुल कर आ जायेगा।

अगर क्वालीफाई होंगे तो क्वालीफाई लिखा होगा वही अगर फेल हो गए है और दूसरे पेपर के लिए एलिजिबल नही है तब डिस्क्वालिफाई लिखा हुआ दिख जायेगा।

रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।

वर्ग 1 पात्रता परीक्षा रिज़ल्ट

https://vyapam.net/varg-2-total-vacancy/

AKHILESH
Follow me

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *