MP PATWARI EXPECTED CUTOFF जाने कितना जा सकता है पटवारी का cutoff

अगर आप पटवारी की तैयारी कर रहे है और पटवारी एग्जाम फॉर्म डाला है तब यह खबर आपके काम की है क्योंकि इसमें हम आपको की mp patwari exptected cutoff category wise.

MP PATWARI VACANCY

मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा चल रही है जिसके लिए लगभग 14 लाख लोगो के द्वारा आवेदन किया गया है कुल पदो की बात करें पटवारी के अलावा भी कई सारे अन्य पदो पर संयुक्त परीक्षा आयोजित की जा रही है जिनकी संख्या 9073 है। एसे में यह देखना होगा कि mp patwari exptected cutoff कितना जायेगा।

संपूर्ण पद (9073) में से पटवारी के पदो की संख्या 3555 है यह एक बहुत बड़ा नंबर है इसे में अगर कोई भी अच्छे से तैयारी करेगा तो उसका सिलेक्शन लगभग तय है।

mp patwari previous cutoff 2016

आइए एक बार पहले पटवारी का 2016 में एग्जाम हुआ था उसके कटऑफ को समझ लेते है उसके आधार पर इस बार का जो नया cutoff बनेगा उसकी तुलना करेंगे।

Genral Male80.62
Genral Female 76.7
OBC Male80.04
OBC Female 77.91
SC Male75.58
SC Female 72.55
ST Male66.80
ST Female63.53
Handicapped gen.59.46
mp patwari 2016 cutoff Sheopur District.

Note .- यह 2016में जो पटवारी की परीक्षा हुई थी उसके श्योपुर जिले का cutoff है सभी जिलों का cutoff lagbhag समान ही था पॉइंट में थोड़ा बहुत अंतर था। अधिकतम 1 अंक

पहले जब एग्जाम हुआ था तब लगभग 6000 पटवारी के पद थे। और सिलेबस भी थोड़ा सा अलग था। इस बार जो परीक्षा हो रही है वह 200 नंबर की होगी। परंतु मुझे नही लगता है की syallabus ke badal jane से बहुत कुछ फर्क पड़ने बाला है। परंतु परीक्षा आयोग ने अब प्रश्नों के स्तर को थोड़ा सा बड़ा दिया है जिस वजह से कटऑफ थोड़ा सा कम जायेगा।

MP PATWARI EXPECTED CUTOFF 2023

अलग अलग विद्वानों द्वारा अलग अलग राय आ रही है कोई बोल रहा है सामान्य का cutoff 170 जायेगा तो वही कोई और बोल रहा है 175 जायेगा। एसे में छात्रों के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है की इतने नंबर कैसे लायेंगे।

mp patwari expected cutoff 2023 निम्न प्रकार रहेगा

Genral Male150-155
Genral Female 145-150
OBC Male148-153
OBC Female143-148
SC Male135-140
SC Female 125-130
ST Male120-125
ST Female110-115
Handicapped gen.105-110
mp patwariexpected cutoff 2023

cutoff clear करने के लिए सिलेबस के हिसाब से पढ़े

पटवारी परीक्षा में 8 सेक्शन से प्रश्न पूछे जायेंगे। सभी से लगभग 25 25 questions आने वाले है इस वजह से जो किताबे आपको पढ़नी है उनकी संख्या भी ज्यादा हो जाती है और समय का अभाव भी है येसे में mp patwari exptected cutoff जो है उसको क्लियर करने के लिए आपको सिलेबस के अकॉर्डिंग ही पढ़ाई करना चाहिए। बहुत ज्यादा ताम झाम पढ़ने की जरूरत नही है।

परंतु अगर आप पूरा सिलेबस कंप्लीट कर चुके है रिवीजन भी हो चुका तब कुछ एक्स्ट्रा पढ़ सकते है।

पटवारी परीक्षा का रिजल्ट कब आयेगा

पटवारी का एग्जाम 15 मार्च से सुरु होगा। फॉर्म अधिक संख्या में आए है ऐसे में जो परीक्षा प्रणाली है ऑनलाइन एग्जाम की, उसके हिसाब से लगभग 25 दिन तक पेपर चलेगा। उसके बाद 40 से 45 दिन में रिजल्ट आयेगा। तो इस हिसाब से अगर सबकुछ सही रहा तो जून के अंत तक पटवारी का result आ सकता है।

अब आप समझ गए होंगे की mp patwari exptected cutoff कितना रहेगा किस हिसाब से आपको पढ़ाई करनी है।

AKHILESH
Follow me

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *