26 को होगा MP Patwari ka आखिरी पेपर इस तारीख को आयेगा Result

madhyapradeshe पटवारी परीक्षा की अब भी सुर्खियों में है ज्यादातर आवेदको के एग्जाम पेपर हो चुके है। कुछ लोगो को अब भी mp patwari का पेपर देना है।

mpesb ने ऑफिशियल आंकड़े जारी कर दिए है जिसमे बताया गया है की कितने लोगो ने आवेदन किया था उसमे से कितने फॉर्म रिजेक्ट हुए है।

इसके साथ भी यह भी जानकारी साझा की है की पेपर कब तक चलेंगे। बताई गई जानकारी के अनुसार mp patwari का पेपर 15 मार्च से सुरु हुए थे जिसका आखिरी पेपर 26 अप्रैल हो होना है। लगभग 41 दिन में पटवारी भर्ती परीक्षा संपन्न हो पा रही है। इसकी वजह आवेदको की अधिक संख्या है।

ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 mp patwari तथा समकक्ष पदों के लिए 1279063 लोगो को एडमिट कार्ड जारी किए गए है जिनके पेपर कराए जा रहे है।

इस तारीख को आयेगा पटवारी का रिजल्ट

कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर पहले ही बोल चुका है की अधिकतर परीक्षाओं के रिजल्ट उनके द्वारा 40 से 45 दिन में जारी कर दिए जाते है। और ऐसा होता भी है।

हाल ही में हाई स्कूल शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा का आयोजन हुआ था जिसका लास्ट पेपर 11 मार्च को था 16 अप्रैल 2023 को रिजल्ट जारी हो चुका है। यानी की 35 दिन में।

इस हिसाब से पटवारी के रिजल्ट की बात की जाए तो इसका रिजल्ट 5 मई से लेकर 10 मई के बीच आ जायेगा।

result से पहले जारी होगी आंसर शीट

26 तारीख को जब पटवारी का आखिरी पेपर हो जाएगा तो उसके 3 दिन में peb के द्वारा आंसर शीट जारी की जायेगी जिसमे आप अपने आंसर मॉडल आंसर से मिला सकते है। इसके बाद यही किसी आंसर में समस्या है और आपको लगता है की बोर्ड ने गलत आंसर को सही माना है तो उस पर आपत्ति लगा सकते है। आपत्ति लगाने के लिए 3 दिन का समय मिलेगा जिसके लिए 50 रुपए देने पड़ेंगे।

1 क्वेश्चन पर एक ही व्यक्ति आपत्ति दर्ज की जा सकती है।

patwari एक्सपेक्टेड कटऑफ कितना रहेगा इसको देखने के लिए हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते है।

ऑफिशियल वेबसाइट – MPESB

AKHILESH
Follow me

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *